Saturday, May 18, 2024
Homeकुल्लूआनीकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 समन्वय समिति...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 समन्वय समिति का प्रतिनिधिमंडल

 

राष्ट्रीय उच्चमार्ग 305 कंडुगाड़ से खनाग वाया कोफरीधार के चौड़ीकरण की डीपीआर जल्द से जल्द बनाने की रखी माँग

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित विभाग को शीघ्र अति शीघ्र डीपीआर से संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करवाने के दिए निर्देश

 

 

स्वतंत्र हिमाचल
विनय गोस्वामी /आनी

 

 

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू दौरे पर आए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को कुल्लू में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे।

जिसके मद्देनजर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 समन्वय समिति के सदस्यों ने विधानसभा क्षेत्र आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार व जिला परिषद सदस्य लझेरी वार्ड, जीवन ठाकुर के साथ मनाली से सटे नग्गर स्थित बड़ागढ़ रिजॉर्ट में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा।

जिसमें राष्ट्रीय उच्च 305 कंडुगाड़ से खनाग वाया कोफरीधार के चौड़ीकरण की डीपीआर जल्द से जल्द बनाने एवं स्लाइडिंग पॉइंट शिडीबान, फडैलनाला, कोटनाला व टांगानाला को बहाल करने का आग्रह किया, जिसके कारण पिछले 20 दिनों से रोड बंद पडा है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित विभाग को शीघ्र अति शीघ्र डीपीआर से संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करवाने के निर्देश दिए

इस विषय पर मुख्य अभियंता ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सड़क को बहाल किया जाएगा व सैंज-लुहरी-औट के कार्य को भी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाएगा।

इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक लोकेंद्र कुमार व जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर के अलावा ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी जलोड़ी जोन के अध्य़क्ष बेलीराम शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत खणी डोलमा सोनी, प्रधान ग्राम पंचायत बटाला रोशनलाल, उप-प्रधान ग्राम पंचायत बटाला मान सिंह, उपप्रधान ग्राम पंचायत खणी दयाराम ठाकुर, किशोरी लाल ठाकुर, किशन ठाकुर, भाग चन्द सोनी, मेधसिंह, देवराज भागी राम, रामशरण चमन लाल, अशोक कुमार, प्रेम सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments