Thursday, October 10, 2024
Homeकुल्लूआनीपहाड़ी से गिरकर मौत होने पर कनिष्ठ अभियंता के परिजनों को संघ...

पहाड़ी से गिरकर मौत होने पर कनिष्ठ अभियंता के परिजनों को संघ ने दी एक लाख 26 हजार एक सौ की सहयोग राशि

स्वतंत्र हिमाचल
विनय गोस्वामी (आनी)

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ ने दिवंगत कनिष्ठ अभियंता ई. रजिश कुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। कनिष्ठ अभियंता की मृत्यु दिनांक 30 जून की रात को पहाड़ी से फिसल कर गिरने से हो गए थी।

जो छतरी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। संघ ने दिवंगत कनिष्ठ अभियंता के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की तथा शोक संतप्त परिवार की आर्थिक मदद के लिए संघ के समस्त सदस्यों से सहयोग की अपील की, जिस पर सभी सदस्यों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दुखी परिवार को 1,26,100/- रुपये की सहायता राशि एकत्रित की। यह राशि उनके पिता पूर्ण चाँद को प्रदान की। संघ ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाया कि भविष्य में भी अगर किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता पड़ती है, तो निसंकोच उनसे संपर्क करें, यथासंभव सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे। संघ के अध्यक्ष इंजीनियर मुकेश राठी ने संघ के प्रत्येक सदस्य को आश्वासन दिलाते हुए कहा है की, हर दुःख और सुख में हम आपके साथ सदैव खड़े हैं तथा पूरी तरह से हर विकत परिस्थिति में आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे और एसोसिएशन भविष्य में भी ऐसी परिस्थिति में हमेशा सदस्यों के परिवार की मदद करता रहेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments