Thursday, October 10, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशफिर से बनेगा kiratpur nerchowk expressway, जगह-जगह सडक़ पूरी तरह से गायब

फिर से बनेगा kiratpur nerchowk expressway, जगह-जगह सडक़ पूरी तरह से गायब

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे से ठीक पहले एनएचएआई ने  kiratpur ner chowk expressway को हुए नुकसान का खाका तैयार कर लिया है। नेशनल हाई-वे यहाँ से खराब हो चुका है वहां  एनएचएआई अब कई जगहों पर  फोरलेन का निर्माण फिर से  करेगी। यहां हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से यातायात फ़िलहाल बहाल किया गया है, लेकिन भविष्य में एनएचएआई इसे दोबारा से फोरलेन में तब्दील किया जाएगा । इसके साथ ही एनएचएआई कीरतपुर-मनाली नेशनल हाई-वे (kiratpur manali highway )को सुरक्षित करने के साथ ही इसे लंबे समय तक बहाल रखने की योजना पर काम करेगी। इस रिपोर्ट को नितिन गडकरी को सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि कीरतपुर-मनाली नेशनल हाई-वे उद्घाटन से पहले ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

kiratpur nerchowk expressway,

बरसात से पहले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कीरतपुर-नेरचौक के हिस्से के उद्घाटन की तैयारियां चल रही थी। हालांकि इस हिस्से पर बरसात का ज्यादा असर नहीं है, लेकिन मंडी से मनाली तक एनएच कई जगह पूरी तरह से गायब हो गया है। यहां एनएचएआई ने वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। एनएचएआई ने अब बारीकी से उन जगहों का भी निरीक्षण किया है, जहां भारी बारिश से चट्टानें गिरने की आशंका बनी हुई है। इन जगहों पर एनएचएआई डंगे लगाने का काम करेगा। इसके अलावा जिन जगहों पर नेशनल हाई-वे पूरी तरह से गायब हो चुका है वहां दोबारा से निर्माण किया जाएगा।

एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नेशनल हाई-वे को नुकसान की रिपोर्ट साझा की जाएगी। एनएचएआई ने ज्यादातर जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है। पंडोह से मनाली के बीच में करीब एक दर्जन जगहों पर दोबारा से फोरलेन बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर-मंडी-कुल्लू के बीच कई हिस्सों में बारिश की वजह से भू-स्खलन की संभावना बनी हुई है। इसे टालने के प्रयास किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments