Thursday, October 10, 2024
HomeWorldmicrosoft global outage : क्या है CrowdStrike, जसकी वजह से दुनियाभर के...

microsoft global outage : क्या है CrowdStrike, जसकी वजह से दुनियाभर के कंप्यूटर हुए बंद

microsoft global outage इसका प्रमुख काम कंपनियों को हैकर्स, साइबर अटैक, रैंसमवेयर और डेटा लीक से बचाना है. यही वजह है कि इस कंपनी के प्रमुख कस्टमर दुनियाभर के बड़े बैंक, यूनिवर्सिटीज और सरकारी एजेंसियां भी हैं. हाल के दिनों में साइबर वर्ल्ड में काफी बदलाव हुआ है. हैकर्स के बढ़ते हमलों की वजह से कंपनियों की CrowdStrike जैसे फर्म पर निर्भरता बढ़ी है.

किस लिए इस्तेमाल होता है CrowdStrike? 

इस कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट्स में से एक CrowdStrike Falcon है. कंपनी की मानें, तो CrowdStrike Falcon यूजर्स को  रियल   टाइम साइबर अटैक की जानकारी देता है. इसके साथ ही ये हाइपर एक्यूरेट डिटेक्शन और ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन ऑफर करता है. इसके साथ ही ये हाइपर एक्यूरेट डिटेक्शन और ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन ऑफर करता है.  microsoft global outage crowd strike

इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल हजारों कंपनियां करती हैं. माना जा रहा है कि शुक्रवार को इनके सर्वर में हुए एक क्रैश की वजह से ही दुनियाभर  में Microsoft की सर्विसेस प्रभावित हुई हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में ही CrowdStrike ने अपने Falcon प्रोडक्ट के लिए एक अपडेट जारी किया था.

  कौन है CrowdStrike का मालिक? 

इस कंपनी को पूर्व McAfee कर्मचारी George Kurtz ने 2012 में बनाया था. इसका कोई एक मालिक नहीं है, बल्कि कई व्यक्तिगत इन्वेस्टर्स, संस्थाओं और रिटेल की भागीदारी शामिल है. एक स्कॉक दो बड़ी इन्वेस्टर कैटेगरी में बंटे हुए हैं.   इसका 40 परसेंट हिस्सा संस्थागत निवेशों के पास है, जबकि 57 परसेंट हिस्सा पब्लिक कंपनी और इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स के पास है.  इसका सबसे बड़ा हिस्सा Vanguard ग्रुप के पास है, जो एक अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फंड है. इसके पास कंपनी का 6.79 फीसदी हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: Microsoft Outage का क्या आप पर भी हो रहा है असर? इस तरह से कर सकते हैं चेक 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments