Saturday, May 18, 2024
Homeकुल्लूआनीचौकी में 5 से 11 जून तक होगा सात दिवसीय श्रीमदभागवत महापुराण...

चौकी में 5 से 11 जून तक होगा सात दिवसीय श्रीमदभागवत महापुराण का आयोजन

 

करसोग के आचार्य नित्यदेव शास्त्री महाराज अपने मधुर प्रवचनों से बहाएंगें ज्ञान गंगा

 

स्वतंत्र हिमाचल
विनय गोस्वामी (आनी)

 

जिला कुल्लू विकास खंड आनी क़ी ग्राम पंचायत बटाला के खूबसूरत एवं रमणीक स्थल चौकी में नारायण देवता कमेटी की एक् बैठक संम्पन्न हुई।
जिसमें फाटी खणी के अधिकार क्षेत्र गांव के सभी ग्रामीणों ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया कि चौकी नारायण मंदिर में श्रीमदभागवत महापुराण का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर कमेटी के कारदार मानसिंह ठाकुर ने बताया कि जब चौक़ी नारायण मंदिर (कोठी) का निर्माण हुआ था तो उस समय प्रतिष्ठा के अलावा और कोई बडा धार्मिक कार्य मंदिर में नहीं हुआ है।
लेकिन फाटी खणी के समस्त देवलुओं व देवआज्ञानुसार मंदिर में श्रीमदभागवत महापुराण का आयोजन पूरी खणी फाटी के लोगों के सहयोग से 5 जून से 11 जून तक करवाया जाएगा जिसमें करसोग क्षेत्र के जाने-माने आचार्य नित्यदेव शास्त्री महाराज अपने प्रवचनों से ज्ञान गंगा प्रवाहित करेंगें।

कार्यक्रमानुसार 5 जून सुबह 8 बजे मंगल कलश यात्रा चौकी नारायण मंदिर से आरंभ होगी मूलपाठ 7 बजे से 10 बजे तक,कथा प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जबकि भंडारा सायं 4 बजे से होगा, जबकि 11 जून 2023 को पूर्णाहुति होगी।
पूरे विधि विधानों से और लोगों के सहयोग से यह धार्मिक कार्य संपन्न होगा।
उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों श्रीमदभागवत कथा में बढ़चढ़कर भाग लेने क़ी अपील क़ी है।

इस बैठक में चौकी नारायण कमेटी के कारदार मानसिंह ठाकुर,भंडारी मेहरदास,मुंशी राजेंद्र कुमार,कुठेला रमेशचंद,दरोगा टीकमराम,चाबीदार कर्मचंद,सियाणा जवाहरलाल,दरोगा केसरचंद के अलावा अन्य सदस्य जीतराम, बिहारीलाल,गोविंदसिंह,अमरचंद,प्रेमदास,संजीव कुमार,सुनील कुमार,तिलकराज,रोशनलाल डोलासिंह,भगतसिंह व समस्त पुजारीगण के अलावा फाटी खणी के ग्रामवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments