Saturday, May 18, 2024
Homeकुल्लूआनीचौहणी के ग्रीनहिल्स स्टेडियम रैचाथाछ में एमवाईएमसी कप 2023 पर काबिज़ हुई...

चौहणी के ग्रीनहिल्स स्टेडियम रैचाथाछ में एमवाईएमसी कप 2023 पर काबिज़ हुई एके-47

पीवीसी कुठेड रही उपविजेता

समापन अवसर पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्य़क्ष उपेंद्रकांत मिश्रा ने बतौर मुख्यातिथि क़ी शिरक़त

 

स्वतंत्र हिमाचल
विनय गोस्वामी (आनी)

 

उपमंडल आनी क़ी ग्राम पंचायत खणी के ग्रीनहिल्स स्टेडियम रैचाथाछ में नोडल मशाल युवक मंडल चौहणी के तत्वाधान से पिछले 15 दिनों से चल रहे एमवाईएमसी कप 2023 का मंगलवार को समापन हो गया।  

जिसमें एके-47 और पीवीसी कुठेड के बीच कड़ा मुकाबला रहा और एके-47 एमवाईएमसी कप 2023 पर काबिज़ हुई जिसमें एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये और एक विजेता कप तो वहीं पीवीसी कुठेड उपविजेता रही जिसे पचपन हजार पांच सौ पचपन रूपये और विजेता कप दिया गया।

इस समापन अवसर पर पूर्व में एपीएमसी रहे अध्य़क्ष व ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के आनी के अध्य़क्ष युपेन्द्रकांत मिश्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरक़त क़ी,उनके साथ ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मंगतराम,एससी मोर्चा अध्य़क्ष किशोरी

लाल,महासचिव नरेंद्र कटोच,कार्यकारी यूथ अध्य़क्ष रमेशठाकुर,महासचिव ओमप्रकाश, महासचिव अनूप ठाकुर,जलोडीजोन अध्य़क्ष बेलीराम शर्मा,महासचिव ताराचंद,हेमराज,राधाकृष्ण,
अजय गोस्वामी,रोशनलाल,ताराचंद केवला,प्रताप ठाकुर,संजूमार्कण्डेय,ताराचंद केवला,विनोद कुमार तमेश शर्मा,नटवरलाल,किशनचंद,भागचंद, प्रधान ग्राम पंचायत खणी डोलमा सोनी,उपप्रधान दयाराम ठाकुर इत्यादि वशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना से हुआ उसके बाद महिला मंडल कोट और महिला मंडल खुन्न के बीच रस्साकस्सी का रोचक मुकाबला हुआ जिसमें महिलामंडल कोट विजयी रही और ईकावन सौ रूपये के साथ एक कप दिया गया,तो वहीं रस्साकसी में उपविजेता महिला मंडल खुन्न रहीं जिसे इकतीस सौ रूपये और एक कप दिया।

तत्पश्चात 16 महिला मंडलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ पेशकर रैचाथाछ क़ी फिजाओं में चार चाँद लगा दिए तो वहीं सनशायन पब्लिक स्कूल रैईबाग व राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेड के बच्चों क़ी प्रस्तुतियों ने भी मन मोहा तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाली 16 सभी महिला मंडलों को ट्राफी के साथ बराबर ईनाम दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपेंद्रकांत मिश्रा ने रैचाथाछ स्टेडियम के कायाकल्प के लिए 15 लाख रूपये क़ी धनराशि स्वीकृत करने क़ी घोषणा क़ी।
ताकि युवापीढ़ी खेलकूद के क्षेत्र में आगे रहें।
इसके अलावा उन्होंनें खनाग- शिमला बस जल्द चलाने का भी आश्वासन दिया ताकि जलोडीक्षेत्र क़ी तमाम जनता लाभांवित हो सके,इसके अलावा उन्होंने चिट्टा जैसे ख़तरनाक ड्रग्स से बच्चों को बचाने क़ी भी अविभावकों से अपील क़ी।
उन्होंने विजेता टीम एके 47 व उपविजेता टीम पीवीसी कुठेड को भी बधाई दी साथ ही अपने संबोधन के अंत में उन्होंने मशाल युवक मंडल के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में मशाल युवक मंडल के अध्य़क्ष संजीव ठाकुर ने मुख्यातिथि व सभी विशेष अतिथियों का कार्यक्रम में शिरक़त करने के लिए धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments