Saturday, July 27, 2024
HomeबिलासपुरKiratpur Ner chowk Expressway : फोरलेन की कैंचिमोड़ सुरंग (Kainchi Mod Tunnel...

Kiratpur Ner chowk Expressway : फोरलेन की कैंचिमोड़ सुरंग (Kainchi Mod Tunnel ) से शुरू हुआ यातायात

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन ( Kiratpur Ner chowk Expressway )की सबसे बड़ी टनल से शनिवार को यातायात के लिए बहाल कर दी गई है। पहले दिन सैकड़ों पर्यटक इस टनल से होकर गुजरे। ट्रायल के तौर पर छोटे वाहनों के लिए 1,800 मीटर लंबी कैंचीमोड़ सुरंग शुरू की गई है। इसके भीतर सफाई कार्य और उपकरण लगाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं, सुरंग के दोनों छोर पर टारिंग का काम भी पूरा हो गया है। बता दें कि Kiratpur Ner chowk four lane पर पांच सुरंगें बनीं हैं। चार पहले ही यातायात के लिए खोल दी गई हैं। कैंचीमोड़ सुरंग ( Kainchi Mod Tunnel  ) छोटे वाहनों के लिए शुरू होने से पर्यटकों को सबसे अधिक फायदा होगा।Kiratpur Ner chowk Expressway

पर्यटक वाहन अब सीधे किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पहले फोरलेन की सुविधा जकातखाना से ही मिल रही थी। जकातखाना पहुंचने के लिए पुराने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय मार्ग से पंजपीरी संपर्क मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। छोटे वाहनों को अब इस फेर से छुटकारा मिल गया है। हालांकि सुरंग नंबर एक कैंचीमोड़ से सुरंग नंबर दो थापना के बीच फोरलेन एक तरफ डबललेन पर ही चलेगा। इन दोनों सुरंग के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे फोरलेन पर अभी निर्माण कार्य जारी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments