इंदौरा//ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के लवदीप सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्होंने देशभर में 204वां रैंक हासिल किया है। बता दें लवदीप सिंह कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा के गांव मकड़ोली के रहने वाले है।
उनकी इस उपलब्धि से परिजनों में काफी ख़ुशी का माहौल है। अपने पहले प्रयास में वह सफल नहीं हो पाए। परंतु दूसरे प्रयास उन्होंने यह सफलता प्राप्त कर ही ली।
जानकारी के मुताबिक, लवदीप सिंह चेन्नई में भारतीय रक्षा सेवा अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और रक्षा सेवाओं में एक अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रदान करेंगे।
बता दें कि लवदीप सिंह पेशे से चिकित्सक हैं और वह होम्योपैथी औषधि एवं शल्य चिकित्सा में सोलन विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्रीधारक हैं। डाॅ. लवदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं और सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि उनकी माता स्नेहलता गृहिणी हैं और बहन संजीवना कनाडा के सरकारी विभाग में सेवारत हैं।