Saturday, May 18, 2024
Homeकुल्लूआनीराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में वार्षिकोत्सव क़ी रही धूम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में वार्षिकोत्सव क़ी रही धूम

राजकीय महाविद्यालय आनी के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. निर्मल सिंह शिवांश ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम क़ी शिरक़त

नवाज़े गये 180 मेधावी

स्वतंत्र हिमाचल
विनय गोस्वामी (आनी)

उपमंडल आनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में वीरवार को वार्षिकोत्सव क़ी धूम रही।

इस सुअवसर पर राजकीय महाविद्यालय आनी के एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर हिंदी डॉ. निर्मलसिंह शिवांश ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरक़त क़ी, उनके साथ प्रधान ग्राम पंचायत खणी डोलमा सोनी,उपप्रधान ग्राम पंचायत खणी एवं एसएमसी प्रधान दयाराम ठाकुर,प्रधान ग्राम पंचायत बटाला रोशनलाल,प्रधान ग्राम पंचायत कमांद रीमा ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत कोहिला अनिता ठाकुर बतौर वशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।

उनके साथ एक्ससर्विसमैन मेजर सूबेदार शिवदयाल सिंह, किशोरलाल ठाकुर,किशन ठाकुर,किशोरी लाल,समाजसेवी भागचंद सोनी,बीआरसीसी शांति स्वरूप भारती,मुख्याध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला भाटनीबाई श्यामलाल सीएचटी छज्जू राम शर्मा, बीआरसीसी शांति स्वरूप भारती, अध्यापक गीताराम शर्मा,रजनीश शर्मा,राजेश शर्मा, व महिला मंडलों क़ी प्रधान इत्यादि मंच पर मौजूद रहे। बतौर विशेष अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि व उनके साथ आए विशिष्ठ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती क़ी प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर और सरस्वती वंदना से हुआ।

तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने पहाड़ी, पंजाबी, हिंदी गानों पर एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खुन्न क़ी फिजाओं में समां बांध दिया।

तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने वार्षिकोत्सव के सुअवसर पर उपस्थित मुख्यातिथि व वशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय क़ी वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा क़ी वर्षभर क़ी गतिविधियॊं पर प्रकाश डाला तथा तथा राष्ट्रीय एनएसएएस,जूनियर रेडक्रॉस,स्काउट एंड गाईड,इको क्लब,सूचना एवं प्रौधोगिक़ी,विद्यालय प्रबंधन,वार्षिकी पत्रिका “सिराजकलश” विभागीय छात्रवृतियाँ व खेलकूद उपलब्धियों पर प्रकाश ड़ाला तथा सभी विद्यार्थियों को विद्यालय क़ी हर गतिविधियॊं में अग्रिम रहने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि डॉ.निर्मलसिंह शिवांश ने विद्यालय के 180 विद्यार्थियों को नवाजा व उनके उज्जवल भविष्य क़ी कामना क़ी।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक दयानंद,प्रेमचंद शर्मा,प्रकाश चंद शर्मा,रेलमादेवी,कमला,टेकसिंह,घनश्याम शर्मा,जीवन,सुनील,हेमंत,डाबेराम,अनिता,ओमप्रकाश,दिव्यानी इत्यादि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments