Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनराज्य स्तरीय बैसाखी उत्सव के अगाज पर परगना मलौन की जनता में...

राज्य स्तरीय बैसाखी उत्सव के अगाज पर परगना मलौन की जनता में खुशी का माहौल

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर


परगना मलौन की माता गढ़वाली काली की तपोस्थली देवभूमि ग्राम पंचायत मलौन तहसील रामशहर जिला सोलन के राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलौन खास के प्रांगण में राज्य स्तरीय वैशाखी उत्सव का आगाज 13 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 तक किया जा रहा है यह जानकारी वैशाखी उत्सव कमेटी व हिम कला संगम हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सतपाल शर्मा देओथ जिला बिलासपुर कृष्ण लाल रिटायर्ड फोरमैन नरेश चौधरी और कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने दी उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश के दूरदर्शन और आकाशवाणी के उच्च कोटि के कलाकार भाग लेंगे ।

इसी के साथ संयुक्त रूप से बिलासपुर व सोलन जिला के 35 महिला मंडल व सांस्कृतिक दल भाग लेंगे इसके साथ हिमाचल प्रदेश में मनाए जाने वाले त्योहार व पकवानों का नई पीढ़ी के लिए प्रशिक्षण व ज्ञान प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम की रूपरेखा में 13 अप्रैल को गोदावरी चौहान प्रधान ग्राम पंचायत मलौन खास साय 4:00 बजे कन्या पूजन करेंगे सभी प्रबंधक उपस्थित रहेंगे ।दिनांक 14 अप्रैल 2023 को रघुराज पराशर ग्राम पंचायत कयार कन्यता 11:00 बजे वैशाखी उत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। 16 अप्रैल 2023 दोपहर 2:00 बजे संजय अवस्थी मुख्य संसदीय सचिव और लोकप्रिय विधायक अर्की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और बाहरी राज्यों से आए हुए कलाकार व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर अपने शुभ संदेश के साथ विधिवत रूप से समापन करेंगे आयोजक कमेटी द्वारा सभी परगना मलौन की जनता से विनम्र निवेदन किया है कि आप लोग प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए और बाहरी राज्यों से आए हुए कलाकारों और प्रतिभागियों का मान सम्मान बढ़ाएं और अपनी एकजुटता का संदेश दे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments