Saturday, July 27, 2024
Homeकुल्लूआनी मेले में दर्जनों लोक गायक बांधेगे समां

आनी मेले में दर्जनों लोक गायक बांधेगे समां

 

 

स्वतंत्र हिमाचल
विनय गोस्वामी (आनी)

 

आठ से 11 मई तक आयोजित होने जा रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। तीन रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं के लिए मेला कमेटी एवं नगर पंचायत ने कलाकारों का चयन कर लिया है। नगर पंचायत अध्यक्षा होमेश्वरी जोशी ने बताया कि कलाकारों से पूर्व कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से तीनों रात्रि सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों का चयन किया गया।

उन्होंने कहा कि पहली रात्रि सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल, डिम्पल ठाकुर, कुशाल वर्मा और पंकज ठाकुर धमाल मचाएंगे। नौ मई को दूसरी रात्रि सांस्कृतिक संध्या में रमेश ठाकुर, तांत्रा बाॅयज, किशन वर्मा और सतीश विक्की रंग जमाएंगे। दस मई की अंतिम रात्रि सांस्कृतिक संध्या में बाॅलीवुड गायक एवं इंडियन आइडल सवाईभट्ट के अलावा अर्जन गोपाल और रंजना रघुवंशी,काकू चौहान और अमर राठौर अपनी आवाज से जादू बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई अन्य लोकल कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं दैनिक कार्यक्रमों में महिला मंडल और स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। चार मई को व्यापारियों के लिए प्लाट आवंटन किया जाएगा। मेला आठ मई को देवता शमशरी महादेव, पनेउई नाग, देहुरी नाग, कुलक्षेत्र महादेव और ब्युंगली नाग देवता की शोभा यात्रा के आगमन से ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments