Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनआशियाना उजड़ने से बेघर हुआ परिवार, दर-दर की ठोकरे खाने खाने को...

आशियाना उजड़ने से बेघर हुआ परिवार, दर-दर की ठोकरे खाने खाने को है मजबूर

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

अगस्त 12 और 13 अगस्त 2023 को हुई भारी वर्षा के कारण बलिराम पुत्र स्वर्गीय बुधराम गांव लागघाट (शील) तहसील सदर जिला बिलासपुर के रिहाईसी मकान मे पीछे से भारी लैंड स्लाइड होने के कारण मकान पूरी तरह फट गया और बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी है जिस कारण पूरे परिवार को किराए के कमरे में शरण लेनी पड़ी ।

बलिराम का कहना है कि इस भरी वर्षा के कारण मेरा पूरा रियाहसी मकान क्षतिग्रस्त हो गया और मैंने अपने पूरे जीवन की इकट्ठा की पूंजी इस रिहायासी मकान को बनाने में लगा दी है अब मेरे परिवार को रहने के लिए किसी भी प्रकार का आश्रय नहीं है और मेरा जो रियाहसी मकान है वह थोडा एकांत जगह में बनाया है

तथा गांव भी थोड़ा दूर पड़ता है इसलिए मुझे किराए का कमरा लेने में भी दिक्कत आ रही है मेरा पूरा परिवार दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है तथा खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है

मेरी स्थानीय पंचायत और हिमाचल प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह (सुक्खू) तथा बिलासपुर प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती है कि इस भरी आपदा के कारण मेरे रिहायसी मकान इस आपदा की भेंट चढ़ा है जो कि अब रहने लायक नहीं है और अगर कभी भी वर्षा होती है तो यह मकान कभी भी गिर सकता है इसलिए मेरे परिवार को रहने के लिए आश्रय दिया जाए और हमें किसी अन्य जगह पर मकान बनाने के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध करवाई जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments