पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एस्म बिलासपुर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा
नालागढ़ // यशपाल ठाकुर
रामशहर के लगताघाट पंचायत के होलग गांव में एक महिला की हत्या हो गई है। महिला का पति हत्या करके शव कमरे में बंद कर फरार हो गया है। मकान मालिक ने अपना सामान निकालने के कमरा खोला तो हत्या का पता चला। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाने के लिए बिलासपुर एम्स में भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
नेपाल के थाना शांति बाजार बरदिया आंचल गोला गाबी साठ डाकघर टीकापुर की गंगा देवी अपने पति बहादुर के साथ पिछले एक माह से होलग गांव में जगतराम के घर किराये पर रह रहे थे। होलग गांव सड़क से काफी नीचे है। जगतराम ने सड़क के साथ नया मकान बनाया है। इसमें एक कमरा नेपाली दंपती को दिया है। जगत राम पशु भी पालता है। उसका फीड का कट्टा नेपाली बहादुर के किराये के घर में रखा हुआ था। जगतराम ने अपने नौकर को फीड लेने के लिए नए मकान में भेजा तो उसमें बाहर से ताला लगा हुआ था। नौकर ने बताया कि जिस कमरे में फीड रखा है वह बाहर से बंद है। जगतराम ने ताला तोड़ने के लिए कहा। जैसे ही नौकर ने ताला तोड़ा तो कमरे के अंदर चारपाई पर क्षत-विक्षत हालात में महिला का शव पड़ा था। उसने इसकी सूचना जगतराम को दी। मकान मालिक जगतराम ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पहले शव को नालागढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था इसलिए पोस्टमार्टम के लिए एम्स बिलासपुर भेजा गया। जगतराम ने बताया कि यह कमरा पिछले तीन चार दिन से बंद था। उन्हें लगा कि नेपाली गांव में मजदूरी करने गए होंगे। अगर फीड लेने नौकर को नहीं भेजते तो किसी को कोई पता नहीं चलता।
विज्ञापनपुलिस के अनुसार जगतराम ने बहादुर पर गंगा देवी की हत्या करने का शक जाहिर किया है। एसपी ईलमा अफरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 103के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी है।