Saturday, July 27, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशराज्य स्तरीय सायर मेला अर्की में झोटों की प्रदर्शनी पर क्या कहा...

राज्य स्तरीय सायर मेला अर्की में झोटों की प्रदर्शनी पर क्या कहा सीपीएस संजय अवस्थी ने

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

राज्य स्तरीय सायर मेला उपमंडल अर्की जिला सोलन में अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते मुख्य संसदीय सचिव ( लोक निर्माण स्वस्थ एवं परिवार कल्याण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा की सायर मेला अर्की मे जो पुरानी झोटों की प्रदर्शनी की परंपरा थी उसको बंद कर दिया गया था उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह( सुक्खू) से आग्रह किया है कि इस पुराने जोठो की परंपरा को पुन: शुरू करने का आग्रह किया।

और कहा की मेले हमारी आपसी भाईचारे और प्यार प्रेम को भरने की परंपरा है इसे कायम रखना हमारा सभी लोगों का परम कर्तव्य बनता है तथा उन्होंने मेले की व्यवस्था को सुचारू और सही ढंग से करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और उनके सुझाव भी मांगे उन्होंने कहा कि मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह (सुक्खू )करेंगे और मेले का समापन महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे। उन्होंने बताया कि अर्की सायर मेला 17 सितंबर2023 से 19 सितंबर 2023 तक पौराणिक परंपरा से मनाया जाएगा तथा उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बरसात के कारण जो आपदा हिमाचल प्रदेश के अंदर आई है सरकार उस आपदा से निपटने के लिए दिन रात कार्य कर रही है और इस आपदा की घड़ी में जिन संस्थाओं और लोगों ने जो अंशदान मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए दिया है मैं उनका आभार प्रकट करता हूं और यह अंशदान हिमाचल प्रदेश की जनता को इस विपत्ति की घड़ी में निपटने के लिए कारगर सिद्ध होगा संजय अवस्थी ने कहा की सायर मेला अर्की क्षेत्र का पुरानी परंपरा पर आधारित मेला है इस परंपरा को आपसी भाईचारे और प्यार प्रेम के साथ हमें संजयो रखना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments