नालागढ़ //ऋषभ शर्मा
श्रीआनंद भवन भल्लेश्वर महादेव मन्दिर नालागढ़ में बम बम भोले. महन्त हेमन्त शर्मा श्रीआनन्द भवन भल्लेश्वर महादेव मन्दिर नालागढ़ के महन्त हेमन्त शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर शिव पुराण कि कथा का आयोजन हो रहा है
जिस में आचार्य मदन दुर्वासा जी अपनी सुमधुर वाणी से कथावाचन कर रहे हैं महन्त जी ने कहा कि विगत 60 बर्षो से आयोजन निरन्तर चला आ रहा है कथा के पंचम दिवस पर शिव सती कथा को कहा और कल शिवपार्वती विवाह बड़े धूम धाम से बनाया जायेगा…