राकेश राणा //बंगाणा
उपमंडल बंगाणा बाजार में स्कूल बस के साथ बाइक टकरा गई। हादसे में घायल बाइक चालक को ऊना अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह एक स्कूल बस बंगाणा से हटली की ओर जा रही थी। इसी दौरान हटली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तारी बाइक बस से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक अरूण सिंह निवासी यूपी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बंगाणा अस्पताल ले गए, जहां क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया। ऊना अस्पताल से गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दो पहिया बाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।