नालागढ//ऋषभ शर्मा
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला सोलन के मुख्य सलाहकार व नालागढ़ इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार मारवाह व अध्यक्ष नालागढ़ इकाई अमरीक सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा गत दिनों विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत बजट को चहुमुखी विकास वाला बजट करार दिया है।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला सोलन के मुख्य सलाहकार पवन कुमार मारवाह, नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष अमरीक सिंह, महासचिव रोहित कुमार, सहित समस्त जिला सोलन एवं नालागढ़ इकाई के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक बताया है। पवन कुमार मारवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट आम जनता, गरीब कल्याणकारी और कर्मचारी हितैषी है। महासंघ के मुख्य सलाहकार पवन कुमार मारवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कठिन वित्तीय परिस्तिथियों के बावजूद समाज के सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला बजट प्रस्तुत किया है जिससे हिमाचल प्रदेश का हर वर्ग खुश हुआ है। मारवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को तथा पेशनरों को 1 मार्च 2024 से चरणबद्ध तरीके से वेतन और पेंशन से सम्बंधित एरियर का भुगतान 1 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2021 के बीच सेवानिवृति कर्मचारी वर्ग के लिव इन कैशमेंट, ग्रेच्युटी का भुगतान 1 अप्रैल 2024 से कर्मचारी वर्ग को चार फिसदी महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने का ऐलान कर दिया है। इस बजट में सभी वर्ग के कर्मचारी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तोहफो की झड़ी लगा कर सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी है सभी कर्मचारी मुख्यमंत्री का हार्दिक धन्यवाद करते हुए सुख की सरकार फिर एक बार को लाने में मुख्यमंत्री के साथ है।