Sunday, April 28, 2024
Homeऊनाबंगाणाविकास खण्ड बंगाणा के किसानों के लिए किया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का...

विकास खण्ड बंगाणा के किसानों के लिए किया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन

 

राकेश राणा// बंगाणा

विकास खण्ड बंगाणा के किसानों के लिए फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया गया।  इस कंपनी की मुख्य बात यह होगी कि इसके शेयर होल्डर किसान होंगे। इससे कंपनी को होने वाला लाभ किसानों में ही बांटा जाएगा। फसलों का लाभ दूसरों के बजाय किसानों के द्वारा बनाए हुए FPO में ट्रांसफर किया जाएगा। किसानों को फसल के क्रय-विक्रय के अलावा बीज, खाद और विशेषज्ञों की सलाह भी मिल पाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किसानों, खेतीबाड़ी सहित फसलों की मार्केटिंग आदि चीजों की पूरी जानकारी रखने के लिए कुटलैहड़ नारी शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया गया ।

यह FPC किसानों को गांव से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर तक सभी फसलों के बारे में पूरी जानकारी देगा। साथ ही विकास खण्ड बंगाणा की सभी पंचायतों के किसानों को इस सगठन में जोड़ा जायेगा । उसके बाद इन सभी किसानों को  जोड़कर फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का निर्माण  उच्च स्तर पर किया जाएगा।

इस  फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन में 700 के करीब किसान जुड़े होंगे। विकास खंड अधिकारी सुभाष चंद अत्री , हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय  ग्रामीण आजीविका मिशन और ब्लॉक मिशन कार्यकारी जतिन शर्मा ने कहा कि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में डायरेक्टर और सीईओ सहित अन्य बड़े पदों के लिए कर्मचारियों को किसान खुद तैनात कर पाएंगे। इससे सभी पदों पर तैनात कंपनी प्रबंधन के कर्मचारी किसानों से जुड़ी समस्याओं और उनके फायदों के लिए सही निर्णय और कार्य कर सकेंगे

एचपीएसआरएलएम द्वारा गठित इस एफपीओ, कुटलैहड़ नारी शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की एचपीएसआरएलएम टीम,   ने ब्लॉक बंगाणा में अपनी पहली परिचयात्मक जुटान बैठक की। सुभाष चंद अत्री जी (खंड विकास अधिकारी), जतिन शर्मा मिशन कार्यकारी-फार्म और पारुल शर्मा क्षेत्र समन्वयक विकास खंड बंगाणा और
इस बैठक में 120 महिला किसानों के साथ नवनिर्वाचित निदेशक मंडल (बीओडी) उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments