Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़रा.व.मा.पाठशाला लगदाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का...

रा.व.मा.पाठशाला लगदाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

लोहरघाट//यशपाल ठाकुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगदाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर इस पाठशाला में पूर्व में रहे प्रधानाचार्य सोहनलाल सहगल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस शिविर में 21 बच्चे भाग ले रहे है।

अगले 7 दिनों तक ये बच्चे दिन-रात पाठशाला में रहकर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को करेंगे। इस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यकारी प्रधानाचार्य शंकर देव शर्मा ने मुख्य अतिथि के समक्ष इस शिवर से संबंधित पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की तथा मुख्य अतिथि एवं अन्य मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस पाठशाला के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण लाल ठाकुर जी ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न प्रकार की उपयोगिता के बारे में बच्चों को बताया।

अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी और बताया कि यह योजना बच्चों के लिए भविष्य में किस प्रकार कितनी लाभदायक होती है। मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों की हौसलावजाई के लिए 5100/- की अनुदान राशि प्रदान की। इस तरह से इस पाठशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments