Monday, May 13, 2024
Homeसोलननालागढ़युवाओं को मतदान करने के लिए किया जागरूक

युवाओं को मतदान करने के लिए किया जागरूक

नालागढ //ऋषभ शर्मा

लोकसभा निर्वाचन 2024 को मद्देनजर रखते हुए बद्दी तहसील के अंतर्गत 52 दून निर्वाचन क्षेत्र में अदित कंसल नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वीप टीम ने हिमाचल शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों, कर्मचारियों को वोट बनवाने एवं वोट का उचित प्रयोग करने हेतु जागरूक किया।

स्वीप टीम के सदस्य राजकुमार( मुख्य अध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला भुड), रामस्वरूप ,(मुख्य अध्यापक राजकीय उच्च पाठशाला बिलांवाली), डॉ मोनिका( प्रवक्ता राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा) ने भी विद्यार्थियों को वोट की उपयोगिता के बारे में तथा भारत के लोकतंत्र को सुदृढ़ और मजबूत बनाने का आहवाहन किया। रिशांत शर्मा इलेक्शन कानूगो ने भी स्वीप टीम के कार्य की सराहना की तथा छात्रों का मार्गदर्शन किया।
नोडल अधिकारी अदित कंसल के सतत् मार्गदर्शन में वूथ लेवल अधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि वह समय-समय पर यहां आकर फार्म नंबर 6 भरकर पात्र विद्यार्थियों के वोट बनाएं। इस अवसर पर पूजा जैन और‌ मनोरमा राणा को हिमाचल शिक्षा महाविद्यालय किशनपुरा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। महाविद्यालय के प्रिंसीपल डॉ शेर सिंह ने इस आयोजन में भरपूर सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments