Saturday, July 27, 2024
Homeशिमलाहिमाचल मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

हिमाचल मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

शिमला/यशपाल ठाकुर

भारत मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों विशेषकर 18 से 22 अगस्त 2023 के दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है इस दौरान आंधी, तूफान व बिजली गिरने की संभावना है इस चेतावनी के मद्देनजर नदी ,नालों खासकर उफनते हुए नदी ,नालों को पार ना करें क्योंकि बारिश के कारण सभी नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो सकता है जिससे आपकी जान को खतरा हो सकता है इसके अतिरिक्त भारी बारिश के कारण एनटीपीसी कोलडैम का जलस्तर भी बढ़ सकता है ।

अत:आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि सतलुज नदी के साथ लगते क्षेत्रों में ना जाए और किसी प्रकार का जोखिम ना उठाएं इस प्रकार सभी ग्राम पंचायत प्रधानों गैर सरकारी संगठनों एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके आत:इस सूचना को मध्य नजर रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से अपने :अपने जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर पर सूचित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments