Saturday, July 27, 2024
Homeशिमलाबारिश से हुए नुकसान के दृष्टिगत हिमाचल, प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र ,घोषित

बारिश से हुए नुकसान के दृष्टिगत हिमाचल, प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र ,घोषित

शिमला/यशपाल ठाकुर

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने आज यहां कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के दृष्टिगत राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों में जारी भारी बारिश बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से प्रदेश में जान माल का भारी नुकसान हुआ है ।

राज्य में पेयजल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व सड़कों सहित अन्य संसाधनों को भी भारी क्षति पहुंची है अभी तक राज्य में 12000 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 330 लोगों की बहुमूल्य जान चली गई है प्रदेश में अभी तक 10000 हजार करोड रुपए से भी अधिक का नुकसान यांका गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कृषि और बागवानी को भी भारी नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि राज्य में संचार व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है राज्य में जन जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है और व्यवसाय की गतिविधियों भी आपदा से अछूती नहीं रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है खतरे की दृष्टिगत बहुत से लोगों को उनके घरों से सुरक्षित निकालकर दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया है ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राहत बचाव एवं पुनर्वास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है

आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है उन्होंने कहा कि मौसम के अनुकूल होने पर संबंधित जिलों और विभागों द्वारा संपत्ति पशुधन आधारभूत संरचना और अन्य नुकसान का आकलन कर पुनर्निर्माण और उपयुक्त कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आपदा की इस घड़ी में प्रदेश को दिल खोलकर सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि प्रदेश में जनजीवन को पटरी पर लाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments