Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़हिमाचल एकजुट होकर संकट का सामना कर रहा: संजय अवस्थी

हिमाचल एकजुट होकर संकट का सामना कर रहा: संजय अवस्थी

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

मुख्य संसदीय सचिव ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लिया। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग )संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल एकजुट होकर संकट का सामना कर रहा है संजय अवस्थी ने गुरुवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि आपदा के इन दुखद क्षणों में प्रदेश सरकार उनके साथ है

संजय अवस्थी ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बदोखरी के गांव घाट दोची ग्राम पंचायत मलोन के लोहारघाट (बानली कन्यता)तथा ग्राम पंचायत साईं के चलोग में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का विस्तृत जायजा लिया और प्रभावितों को ढांढस बंधाया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी प्रभावितों को समय पर राशन उपलब्ध करवाने तथा पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गांव घाट दोची के 11 परिवारों के आवास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण यह परिवार बेघर हो गए हैं इन परिवारों को दूसरी जगह पर घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि इस गांव की भूमि धस चुकी है और वहां निवास करना सुरक्षित नहीं है

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र का भूगर्भ सर्वेक्षण करवाया जाएगा उन्होंने उपायुक्त रिपोर्ट के आधार पर नुकसान प्रभावित सभी 11 परिवारों को एक ₹100000 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की इस अवसर पर स्थानीय निवासी मदनलाल शर्मा ने भी प्रभावितों को ₹100000 लाख रुपए प्रदान किए ग्राम पंचायत सुधार सभा बदोखरी द्वारा भी प्रभावितों को राशन के लिए ₹25000 हजार रुपए प्रदान किए गए संजय अवस्थी ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत भीम की भीयूखरी के निवासी रंजीत ठाकुर से भेंट कर उनका दुख बांटा रंजीत ठाकुर की पुत्री तमन्ना ठाकुर ग्राम पंचायत साई के चलोग गांव में भारी वर्षा के कारण आपदा में उक्त मृत्यु को प्राप्त हुई थी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उनके परिजनों को फौरी राहत के रूप में ₹25000 रूपए प्रदान किए गए थे इन्हें ₹400000 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है उन्होंने ग्राम पंचायत मलौन लोहारघाट (बानली कन्यता) निवासी स्वर्गीय फूला देवी के पति साउनू राम से भेंट की और उनका दुख सांझा किया मुख्य संसदीय सचिव ने फूला देवी के परिजनों को अपनी ओर से ₹30000 हज़ार रूपए प्रदान की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments