Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनहिंदी प्रवक्ता भगत राम शर्मा की सेवानिवृत्ति पर स्कूल में भव्य समारोह

हिंदी प्रवक्ता भगत राम शर्मा की सेवानिवृत्ति पर स्कूल में भव्य समारोह

लोहरघाट//यशपाल ठाकुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट शिक्षा खंड नालागढ़ जिला सोलन से हिंदी के प्रवक्ता श्री भगत राम शर्मा 30 दिसंबर 2023 को अपने शिक्षा विभाग के लंबे अनुभव के बाद सेवानिवृत हुए भगतराम शर्मा पुत्र श्री धनीराम शर्मा गांव सरसा डाकघर लोहारघाट से संबंध रखते हैं और उनकी जन्मतिथि 10 दिसंबर 1965 है

उनकी प्राथमिक पाठशाला की पढ़ाई राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहारघाट और उच्च शिक्षा राजकीय उच्च पाठशाला सौर से हुई राजकीय संस्कृत उसके पश्चात शास्त्री की पढ़ाई उन्होंने राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर जिला मंडी से विशिष्ट शास्त्री की और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एम ए हिंदी तथा दिल्ली इग्नू से B.Ed की पढ़ाई पूरी की इनका जीवन बड़ा ही संघर्षपूर्ण और मेहनती रहा इनका शिक्षा के क्षेत्र में पहला कार्य क्षेत्र( जे बी टी) के रूप में सन 19 दिसंबर 1986 से 19 अक्टूबर 2000 तक विभिन्न पाठशालाओ में जे बी टी अध्यापक के रूप में सेवाएं करने का अवसर मिला

और उसके बाद 20 अक्टूबर 2000 से 6 जुलाई 2007 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगदाघाट में शास्त्री के पद पर अपनी सेवाएं दी तदोपरांत 7 जुलाई 2007 से 3 सितंबर 2017 तक विभिन्न पाठशालाओ में कला स्नातक के पद पर अपनी सेवाएं दी और उसके बाद 4 सितंबर 2017 से 31 दिसंबर 2023तक प्रवक्ता हिंदी के पद पर विभिन्न पाठशाला में कार्यरत रहे और आज लंबे अनुभव के बाद 31दिसंबर 2023 को लंबे अनुभव के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट से सेवानिवृत हुए इस मौके पर उनके साथ उनके सगे संबंधी पाठशाला का सारा स्टाफ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर मौजूद रहे और प्रधानाचार्य तथा समस्त स्टाफ द्वारा श्री भगत राम शर्मा का गर्म जोशी के साथ सम्मान और स्वागत किया तथा सेवानिवृत्ति के पश्चात भगवान से उनके स्वस्थ समृद्धि और लंबी आयु की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments