नालागढ // ऋषभ शर्मा
हंस फाउंडेशन नालागढ़, यूनिट 2, टीम द्वारा गांव बोदला ग्राम पंचायत दभोटा में मधुमेह संबधित जागरुकता की जानकारी ,डॉ. राजन ठाकुर द्वारा दी गई इसके साथ ही इसके लक्षण,कारण और उपचार को समझाने का उचित प्रयास कर लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में महिलाओं और पुरुषों ने भी हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस जागरूकता अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जागरूकता अभियान में जिनमें शूगर आरएफटी ब्लड प्रेशर, लिपयुड प्रोफाइल, कैल्शियम, यूरिक एसिड, एचबी के 54 टेस्ट सहित अन्य रोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

फाउंडेशन के एसपीओ योगेश त्रिपाठी ने बताया फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट -2 पंचायतों के गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान कर रही है ताकि लोग स्वस्थ रहें और सही समय पर उनका उपचार हो सके उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन 2009 से समाज सेवा में कार्य कर रही हैं। हंस फाऊंडेशन की स्थापना माता मगला देवी और भोले महाराज जी के द्वारा की गई। हंस फाउंडेशन का हेड ऑफिस देहरादून उत्तराखंड में स्थित है।
उन्होंने कहा की एक गांव में महीने मे दो बार एक निश्चित दिनांक को आती हैं।
इस मौके पर पंचायत प्रधान करनवीर सिंह, हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट -2 टीम में
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी योगेश त्रिपाठी,डॉ. राजन ठाकुर, लैब टेक्नीशियन सुनीता शर्मा, फार्मासिस्ट रजनीश ठाकुर, पायलट जसविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।