Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनमुख्य केंद्रीय शिक्षक श्यामलाल वर्मा हुए सेवानिवृत

मुख्य केंद्रीय शिक्षक श्यामलाल वर्मा हुए सेवानिवृत

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर


राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लोहारघाट शिक्षा खंड नालागढ़ तहसील रामशहर जिला सोलन से आज मुख्य केंद्रीय शिक्षक श्री श्यामलाल वर्मा सेवानिवृत हुए उनके सम्मान समारोह में केंद्रीय पाठशाला लोहारघाट में उनकी सेवा निवृत्ति के उपरांत उनका स्थानीय व आस पास की प्राथमिक पाठशालाओं के अध्यापकों द्वारा उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया।

मुख्य केंद्रीय शिक्षक श्यामलाल वर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला जाए तो श्याम लाल वर्मा सुपुत्र स्वर्गीय सिंहनू राम माता स्वर्गीय रोडी देवी गांव बनहान डाकघर कोहू तहसील रामशहर जिला सोलन के एक मध्यवर्गीय परिवार मे 15.08.1965 को उनका जन्म हुआ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहली शिक्षक के रूप में सेवाएं 24.01.1985 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलोंन खास से शुरू की और शिक्षा के क्षेत्र में काफी लंबे समय के बाद अपनी सेवाएं देने के उपरांत उनकी पदोन्नति जेबीटी शिक्षक के रूप में हुई ।

उसके बाद काफी लंबे समय के उपरांत इनकी पदयोनती मुख्य अध्यापक के में रूप वर्ष 2009 में प्राथमिक पाठशाला कोहू में हुई तथा उसके बाद उनके शिक्षक का जो कार्यकाल रहा तथा बाद में इनको पद्उन्नती केंद्रीय मुख्य शिक्षक के रूप में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लोहारघाट में दिनांक 4 .5 .20021 को हुई और इन्होंने काफी लंबे अरसे तक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी है तथा उनकी इस प्रकार की सेवाओं के लिए परगना मलौन स्थानीय ग्राम पंचायत क्यार कन्यता ग्राम पंचायत मलौन खास सभी उपस्थित रिश्तेदार अध्यापक वर्ग और प्रबुद्ध लोग जो इस सम्मान समारोह में उपस्थित हुए हैं |

उन्होंने मुख्य केंद्रीय शिक्षक श्यामलाल वर्मा को शिक्षा विभाग में लंबे कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्ति के उपरांत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आपका आगे का जीवन सुख में संपन्न और सुखी रहे उनके साथ इस सम्मान समारोह में उनकी धर्मपत्नी सरोज बाला को भी लोगों द्वारा सम्मानित किया गया और उनका भी हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट का पूरा स्टाफ स्कूल प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर भी उपस्थित रहे और उनके द्वारा भी मुख्य केंद्रीय शिक्षक श्याम लाल वर्मा का स्वागत व अभिनंदन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments