Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनलेन तोडक़र ट्रैफिक में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

लेन तोडक़र ट्रैफिक में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

पुल टूटने के बाद बेलगाम ट्रैफिक को काबू करने के लिए बड़े वाहनों की नों एंट्री

बीबीएन (राकेश ठाकुर)

लेन तोडक़र ट्रैफिक व्यवस्था में खलल डालने वाले वाहन चालकों से अब बद्दी पुलिस सख्ती से निपटेगी। बद्दी में टोल बैरियर पुल के दो टुकड़े होने तथा मड़ावाला में एनएच पर बनाए गए अस्थाई पुल के बहने के बाद से बद्दी में टै्रफिक जाम की स्थिति बिस्फोटक हो गई है। जिससे निपटने के लिए जहां अब बद्दी पुलिस ने सुबह व शाम बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी है वहीं लेन तोडक़र टै्रफिक में खलल डालने वालों पर भी सख्ती से नुकेल कसी जाएगी।


एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान थाना प्रभारी बद्दी राकेश रॉय व थाना प्रभारी बरोटीवाला श्याम लाल ने बताया कि रेड लाईट चौक, सिक्का होटल, लक्कड़ पुल, बद्दी बरोटीवाला रोड़ पर सुबह 7.30 से 10.30 व शाम 4.30 से 7.30 बजे तक भारी वाहनों, ट्रकों व अन्य बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी। जबकि इस समय सीमा के दौरान आपातकालीन वाहनों को छूट रहेगी। दोनों थाना प्रभारियों ने बताया कि एसपी बद्दी मोहित चावला के आदेशों पर यह ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वहीं ट्रैफिक जाम के दौरान लेन तोडक़र ट्रैफिक व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राकेश रॉय व श्याम लाल ने जनता से अपील कि है कि आपदा की इस स्थिति में लोग पुलिस का सहयोग करें और टै्रफिक नियमों की पालना करें। बद्दी पुलिस दिन रात इस आपदा में स्थिति में जनता की सुविधा के लिए सडक़ों पर डटी है और इस औद्योगिक क्षेत्र में टै्रफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments