Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़विधायक संजय अवस्थी ने घाट दोची ,लोहारघाट तथा चलोग में आपदा प्रभावितों...

विधायक संजय अवस्थी ने घाट दोची ,लोहारघाट तथा चलोग में आपदा प्रभावितों के साथ दुख दर्द किया साझा

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग )संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल एकजुट होकर संकट का सामना कर रहा है संजय अवस्थी ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि आपदा के इन दुखद क्षणों में प्रदेश सरकार उनके साथ हैं। संजय अवस्थी ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बदोखरी के गांव घाट दोची ग्राम पंचायत मलौन के लोहारघाट (बानली कन्यता )तथा ग्राम पंचायत साईं के चलोग में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का विस्तृत जायजा लिया और प्रभावितों को ढांढस बंधाया ।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी प्रभावितों को समय पर राशन उपलब्ध करवाने तथा पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गांव घाट दयोची के 11 परिवारों के आवास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण यह परिवार बेघर हो गए हैं इन परिवारों को दूसरी जगह पर घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि इस गांव की भूमि धस चुकी है और यहां निवास करना सुरक्षित नहीं है मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र का भू गर्भ सर्वेक्षण करवाया जाएगा उन्होंने उपायुक्त रिपोर्ट के आधार पर नुकसान प्रभावित सभी 11 परिवारों को एक ₹100000 प्रदान करने की घोषणा की इस अवसर पर स्थानीय निवासी मदनलाल शर्मा ने भी प्रभावितों को एक लाख रुपए प्रदान किए ग्राम सुधार सभा बदोखरी द्वारा भी प्रभावितों को राशन के लिए ₹25000 प्रदान किए संजय अवस्थी ने इस अवसर पर भीयूखरी के निवासी रंजीत ठाकुर से भेंट कर उनका दुख बांटा रंजीत ठाकुर की सुपुत्री तमन्ना ठाकुर ग्राम पंचायत साई के चलोग गांव में भारी वर्षा के कारण आपदा में दुखद मृत्यु को प्राप्त हुई थी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उनके परिजनों को फौरी राहत के रूप में ₹25000 प्रदान किए गए थे उन्हें ₹400000 की राशि प्रदान की गई है उन्होंने ग्राम पंचायत मलोन के लोहारघाट (बानली कन्यता) में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण उक्त मृत्यु को प्राप्त हुए व्यक्तियों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें यथोचित सहायता का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है

असमायिक मृत्यु के कारण दुःख एवं पीड़ा झेल रहे परिवारों के शोक में प्रदेश सरकार उनके साथ है उन्होंने बानली निवासी स्वर्गीय फूला देवी के पति सावनू राम से भेंट की और उनका दुख साझा किया मुख्य संसदीय सचिव ने फूला देवी के परिजनों को अपनी ओर से ₹30000 प्रदान किए संजय अवस्थी ने प्रशासन को निर्देश दिए कि स्वर्गीय फूला देवी के परिवार के सुरक्षित निवास एवं राशन की व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाए

उन्होंने इस परिवार के आवास के लिए भूमि का चयन करने के निर्देश भी दिए उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट के क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया संजय अवस्थी ने इसके बाद ग्राम पंचायत साई के चलोग गांव में नुकसान का जायजा लिया और दुखद मृत्यु को प्राप्त हुए व्यक्तियों के परिजनों से भेंट की उन्होंने चलोग गांव के निवासी जगदीश का दुख दर्द बाटा और उन्हें यथोचित सहायता का आश्वासन दिया जगदीश के सुपुत्र यादव की चलोग गांव में दुखद मृत्यु हो गई थी संजय अवस्थी ने इस अवसर पर कहा की हिमाचल प्रदेश को इस वर्ष व्यापक स्तर पर आपदा का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि राज्य में हुई जान माल की क्षति का स्तर अत्यंत वृहद है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ना केवल नियमित रूप से आपदा प्रबंधन का अनुश्रवण कर रहे हैं अपितु स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावितों का दुख दर्द भी बांट रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है और इस दिशा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जन जन के सहयोग से उचित दिशा में कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर खंड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ग्राम पंचायत बदोखरी के उपप्रधान रणजीत सिंह उपमंडल अधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शशिपाल धीमान विद्युत बोर्ड रामशहर के अधिशासी अभियंता हिमेश धीमान जल शक्ति विभाग नालागढ़ के अधिशासी अभियंता विकास खंड नालागढ़ के (B D O ) वन विभाग कोहू के अधिकारी (R O) पुलिस प्रशासन रामशहर परगना मलौन के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व में उपाध्यक्ष जिला परिषद सोलन श्री जगन्नाथ शर्मा ग्राम पंचायत मलौन के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर पूर्व मे अध्यक्ष रहे कांग्रेस पार्टी अर्की रमेश ठाकुर ग्राम पंचायत मलोन के उप प्रधान विरेंद्र कुमार वार्ड सदस्य हेतराम ,दीपचंद चौधरी ,महेंद्र कुमार, श्याम शर्मा, छोटू राम ग्राम पंचायत क्यार कन्यता से उप प्रधान नीलम ठाकुर ग्राम पंचायत कोहू के प्रधान प्रकाश चंद ग्राम पंचायत भियूखरी की प्रधान और उप प्रधान ग्राम पंचायत सौर के प्रधान श्री रामलाल ठाकुर ग्राम पंचायत जयनगर के उप प्रधान सुरजीत ग्राम पंचायत कोहू से पूर्व में उपप्रधान रहे पूर्ण चंद वार्ड सदस्य मस्तराम ,राजकुमार स्थानीय पंचायतों की जनता और विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारी गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments