Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही भारी लैंडस्लाइडिंग

पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही भारी लैंडस्लाइडिंग

रामशहर/राज ठाकुर

ग्राम पंचायत बुआसनी के दुन विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले गांव सील सुनानी जो कि काफी बड़े गांव इस पंचायत के माने जाते थे यहां के लगभग शीलगांव के सभी मकान गिर चुके हैं एवं कुछ गिरने की कगार पर है इसके साथ लगता गांव सुनानी भी इसी तरह हालात हैं इसके साथ इसकी ही रेंज में लगभग जो कि खाली गांव घरमंडल इत्यादि गांव जो इसी लैंडस्लाइडिंग की चपेट में आ चुके हैं गांव खाली को भी सरकार ने पूर्णतया खाली करवा दिया गया है एवं आसपास के गांव में इन लोगों को भेज दिया गया है

पूरे हिमाचल में अभी तक का यह सबसे बड़ा लैंड स्लाइडिंग है जिसमें कम से कम 3 किलोमीटर के एरिए में यह लैंड स्लाइडिंग हुआ है जो अपने साथ बहुत सारे गांव को ले जा चुका है मौके का जायजा लेने के लिए दुन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व एमएलए परमजीत सिंह पम्मी एवं विधायक रामकुमार चौधरी उसी दिन मौके पर पहुंचे और मौक़े का जायजा लिया

इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान मनविंदर कौर सरकारी ठेकेदार भूपेंद्र सिंह बेदी एवं उनके पूरे परिवार ने इस आपदा की घड़ी में अपने इस इलाके में लोगों का पूरा सहयोग दिया एवं लोगों को अब आश्वासन दिया कि जितना भी हो सकता है लोगों के ठहरने की व्यवस्था एवं खाने-पीने की व्यवस्था उनके द्वारा लोगों के लिए की जाएगी एवं सरकार से भी इस आपदा की घड़ी में सहयोग की अपील लोगों के लिए की जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments