Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनराम नाम सत्य है: कथावाचक रसिक जी महाराज

राम नाम सत्य है: कथावाचक रसिक जी महाराज

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

लोहारघाट में लक्ष्मी सिंह पवार व समस्त परिवार वासियों के भव्य आयोजन के द्वारा चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन रसिक महाराज चुनोग (रामशहर ) वाले के मुखारविंद से अमृतमयवाणी ज्ञान गंगा में भक्तजनों को कहा की भागवत कथा सुनने से हमारे जीवन में भगवान रूपी रंग

इस तरह चड़ जाता है कि वह अंत समय तक हमारे जीवन से नहीं उतरता है और यही भगवान रूपी रंग हमें इन 8400000 लाख योनियों से मुक्ति दिलाता है। इसलिए भागवत कथा को जहां भी सुनने जाए उसको अपने जीवन में उतारे और उस भागवत कथा रूपी रस को अपने परिवार और अपने बच्चों को इसकी महिमा जरूर समझाएं और कभी जीवन में धार्मिक कार्य करवाने का मौका मिले तो अपने घर में भागवत कथा जरूर करवाएं जिससे आपके मनुष्य जीवन का और आपके परिवार का उद्धार हो सके

इस भागवत कथा महायज्ञ के चौथे दिन पर आज अर्की के विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा प्रदेश उपा अध्यक्ष रतन सिंह पाल भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्की डीके शर्मा डूमेहैर वार्ड से जिला परिषद आशा परिहार दारलघाट वार्ड से जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल दूंधन वार्ड से जिला परिषद भुवनेश्वरी देवी जयचंद शर्मा राजेश महाजन हेमराज शर्मा ग्राम पंचायत क्यार कन्यता के

प्रधान रघुराज पाराशर ग्राम पंचायत जयनगर के प्रधान राजेंद्र कुमार शर्मा ग्राम पंचायत पट्टा के उप प्रधान रमेश ठाकुर ग्राम पंचायत मलौन के उप प्रधान विरेंद्र कुमार छोटूराम और परगन मलौन के अन्य गणमान्य लोग और बहुत सारी संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए तथा अंत में बाबूराम पवार और कमलेश पवार जिला परिषद उपाध्यक्ष सोलन ने आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया और भागवत कथा में आने पर उन का तहे दिल से धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments