Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़राष्ट्र को चलाना आने वाले युवा पीढ़ी का परम कर्तव्य है :...

राष्ट्र को चलाना आने वाले युवा पीढ़ी का परम कर्तव्य है : पदम सिंह चौहान

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट शिक्षा खंड नालागढ़ जिला सोलन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के द्वितीय दिन पर फौज से सेवानिवृत्ति कैप्टन पदम सिंह चौहान मलौन खास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वयंसेवी बच्चों को फौजी के अपने लंबे अनुभव और कार्य कुशलता को बताते हुए कहा कि इस राष्ट्र को चलाना आने वाले युवा पीढ़ी का परम कर्तव्य है

उन्होंने स्वयंसेवी बच्चों को संदेश दिया कि आप अभी से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करें और ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो आसंभव है लेकिन आपका अपने लक्ष्य के प्रति पूरा ध्यान केंद्रित होना चाहिए तभी हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

उन्होंने अपनी नेक कमाई में से इस शिविर और स्वयंसेवी बच्चों के लिए₹5000 की राशि भेंट की इस एनएसएस शिविर के प्रभारी  श्याम लाल ठाकुर ने एनएसएस बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की दिनचर्या रूपरेखा को प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर भी मौजूद रहे उन्होंने आए हुए अतिथियों का आदर सत्कार किया और बच्चों को अपने वक्तव्य के माध्यम से शिक्षा और अनुशासन के प्रति प्रेरित किया

इस अवसर पर पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति लोहरघाट के अध्यक्ष छोटू राम,   जीत सिंह चौहान जो जल शक्ति विभाग नालागढ़ में कार्यरत है,  देशराज चौहान जो सरकारी ठेकेदार है उपस्थित हुए और स्वयंसेवी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments