हटली में सीता हरण पर पूरा पंडाल हुआ भबुकभोर, रावण सीता अभिनय को जनता ने खूव सराहा
राकेश राणा// बंगाणा
उपमण्डल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली में चल रही शुद्ध रामायण के छठे नवरात्रे के उपलक्ष्य पर कलामंच हटली में लक्ष्मण ने सरूपनखा की नाक काटी। ओर श्री राम जी ने खर दूषण का वध किया। फिर सरूपनखा भाई लंका पति रावण के पास गई। ओर लंका पति रावण ने अपनी वहन

सरूप नखा के नाक कान काटने का बदला लेते हुए मामा मारीच की मदद से माता सीता का हरण किया। सीता हरण से पूर्ब सीता माता और बीर लक्ष्मण का सम्बाद बेहद ख़ूबदूरत रहा। और सीता हरण के समय रावण ओर सीता सम्बाद आज के समाज के लिए प्रेरणा बना। क्लब के निदेशक बिपन साजन ने जानकारी देते हुए बताया कि हटली क्लब में हर कलाकार कड़ी मेहनत करके अपने अभिनय को मंच पर प्रस्तुत कर रहा है। और बीते 65 बर्षो की भांति इस बार शुद्ध रामायण मंचन अभिनेताओं को टक्कर दे रहा है। साजन ने बताया कि हटली ही नहीं अपितु उपमण्डल बंगाणा के बाहर भी लोग श्रद्धा रखकर हटली क्लब की झांकी बुलाकर सेवा भाव से प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करते है। साजन में कहा कि क्लब के होनहार एबम बारिष्ठ कलाकार बिबेक शील शर्मा अपनी निजी आय से हर दिन 9 बम्पर ईनाम निकाल कर बच्चों को श्री रामायण के प्रति आकर्षित करते है। और रोजाना तीन ईनाम क्लब की तरफ से ओर 9 बम्पर ईनाम विवेकशील द्वारा निकाले जाते है। बिपन साजन ने बताया कि दशहरे के दिन शिव राम जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एबम क्लब हटली के संरक्षक रुमेल कुमार द्वारा बड़े और बिशाल भंडारे का आयोजन हर वर्ष की तरह किया जा रहा है।