राज्यस्तर पर छात्र करेंगे जिला ऊना का प्रतिनिधित्व
प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर छात्र अपने में करें आत्मविश्वास पैदा:आर्य
राकेश राणा //बंगाणा
वन एक्ट प्ले में जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले छात्रों को शनिवार को शिक्षा विभाग द्वारा दी गई ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अब ये छात्र राज्य स्तर पर होने वाले वन एक्ट प्ले में जिला ऊना का प्रतिनिधित्व करेंगे।

स्कूल के प्रबंधक जोगिंद्र देव आर्य ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेल खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान भाषण और वन एक्ट प्ले में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया और जिला स्तर के लिए चयनित हुए। वन एक्ट प्ले में भी इन छात्रों ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया और अब ये छात्र राज्य स्तर पर जिला ऊना का प्रतिनिधित्व करेंगे। छात्रों को बधाई देते हुए आर्य ने कहा कि सभी छात्र इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लें और अपने में आत्मविश्वास पैदा करें। वहीं स्कूल स्टाफ ने भी छात्रों को बधाई दी और राज्यस्तर पर सहभागिता करने को शुभकामनाएं दीं।