राकेश राणा// बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार में शनिवार को स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में बंगाणा क्षेत्र में गीता संदेश भारती संस्था द्वारा एक दिवसीय सांस्कृतिक विरासत पर अपने विचार रखे।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष साहित्यकार आचार्य कृष्ण कुमार ने शिरकत कर स्कूली छात्र छात्राओं को सरस्वती बंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।तथा बताया कि भारत में सांस्कृतिक विरासत बहुत पुरानी है।और पिछले लंबे समय से इस धारा पर कार्य कर रही है।भारत की संस्कृति विश्व की प्राचीन सांस्कृति है।और जिला ऊना की स्वां नदी का सोमभद्रा के नाम का लेख पुराणों में भी विद्यमान है। बहीं पर कृष्ण कुमार ने सांस्कृतिक विरासत पर विषेश रूप से अपने विचारों द्वारा सांस्कृतिक भाषा का वर्णन प्रस्तुत किया।इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने भी आचार्य कृष्ण कुमार से सांस्कृत भाषण में प्रश्नकाल किए तथा अपने बिचार रखें।
इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं सहित स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।