Monday, May 13, 2024
Homeऊनाबंगाणाजन्मदिन के अवसर पर मानसी ने अपनी गुलक मुख्यमंत्री राहत कोष में...

जन्मदिन के अवसर पर मानसी ने अपनी गुलक मुख्यमंत्री राहत कोष में की दान


बंगाणा//राकेश राणा


जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल की  छात्रा मानसी राणा पिछले पांच वर्षों से अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी गुलक का सारा पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करती चली आ रही है।मानसी राणा 2020से अपने जन्मदिन पर अपनी गुलक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाती आ रही है।


मानसी राणा ने 2020 में करोना काल के दौरान लाकडाउन लगने से  जहां पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।बहीं पर मानसी राणा ने अपना जन्मदिन न मनाने का मन बना लिया ओर कहा कि मैं अपनी गुलक का सारा पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करूंगी।तब से लेकर आज तक हर वर्ष मानसी राणा अपनी गुलक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा देती है।बहीं पर इस बार भी मानसी राणा ने जिला धीश महोदय ऊना के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान भेजा।
मानसी राणा ने जहां पर कोरोना काल,बहीं पर 2023में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के मौके पर भी पहल करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा राशि वितरित की थी। इसके अलावा पिंगलबाडा होशियारपुर, इंडियन हैल्पिंग हैंड्स, हिमाचल हैल्पिंग हैंड्स,देव भूमि फाउंडेशन संस्थाओं को भी अपनी ओर से सहायता राशि प्रदान करती रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments