लोहारघाट/यशपाल ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में इस सत्र का आखरी जनरल हाउस शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा की देखरेख और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, प्रधानाचार्य महोदय द्वारा बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया
इस जनरल हाउस में विशेष अतिथि के रूप में रमेश ठाकुर समाजसेवी ने शिरकत की और बच्चों को इस वार्षिक परीक्षा परिणाम में जिन जिन बच्चों द्वारा अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया उनको बधाई दी। और सभी बच्चों को और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा दी।
विशेष अतिथि द्वारा बच्चों को बैग वितरित किए गए। प्रधानाचार्य महोदय द्वारा स्कूल की समस्याओं को विशेष अतिथि के सम्मुख रखा। विशेष अतिथि रमेश ठाकुर ने इन समस्याओं को सम्माननीय सीपीएस और अर्की के लोकप्रिय विधायक संजय अवस्थी से करवाने का आश्वासन दिया। अंत में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर द्वारा आए विशेष अतिथि रमेश ठाकुर का धन्यवाद किया और बच्चों को नए सत्र में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।