Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनराज्य स्तरीय बैसाखी उत्सव पर Sanjay Awasthi बतौर मुख्य अतिथि करेंगे...

राज्य स्तरीय बैसाखी उत्सव पर Sanjay Awasthi बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

(लोहारघाट)यशपाल ठाकुर

ग्राम पंचायत मलौन तहसील रामशहर जिला सोलन में राज्य स्तरीय वैशाखी उत्सव माता गढ़वाली काली की तपस्थली देवभूमि राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलोन खास के प्रांगण में दिनांक 13 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जा रहा है,

mla sanjay awasthi

इस वैशाखी उत्सव पर  16 अप्रैल को परम सम्माननीय मुख्य संसदीय सचिव अर्की के लोकप्रिय विधायक ( sanjay awasthi ) संजय अवस्थी  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और बाहरी राज्यों से आए हुए कलाकारों और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका मान सम्मान बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगतसिन्हा वर्मा (अध्यक्ष इंटक हि.प्र.) करेंगे ।

 

यह जानकारी वैशाखी उत्सव आयोजक कमेटी के अध्यक्ष  सतपाल शर्मा दयोथ जिला बिलासपुर प्रधान ग्राम पंचायत मलौन  गोदावरी चौहान और प्रधान ग्राम पंचायत कयार कन्यता  रघुराज पाराशर व आयोजक कमेटी के सदस्य  नरेश चौधरी  कृष्ण लाल रिटायर्ड फॉरमैन ने दी।

 

उन्होंने कहा की इस बैसाखी आयोजन में हिमाचल प्रदेश के दूरदर्शन आकाशवाणी के उच्च कोटि के कलाकार भाग लेंगे इसी के साथ संयुक्त रूप से बिलासपुर व सोलन जिला के 35 महिला मंडल व सांस्कृतिक दल भाग लेंगे इसके साथ हिमाचल प्रदेश में मनाए जाने वाले त्योहार व पकवानों का नई पीढ़ी के लिए प्रशिक्षण व ज्ञान प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन के समापन पर मुख्य संसदीय सचिव  संजय अवस्थी  शिरकत करेंगे।

आयोजक कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने परगना मलौन की समस्त जनता से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस राज्य स्तरीय बैसाखी उत्सव का हिस्सा बने और बाहरी राज्यों से आए हुए कलाकारों और प्रतिभागियों का मान सम्मान बढ़ाएं तथा इस महान कार्य को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग व समय दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments