Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणाबडोआ के श्री राधाकृष्ण मंदिर में सैंकड़ों भक्तजनों ने किया भंडारे का...

बडोआ के श्री राधाकृष्ण मंदिर में सैंकड़ों भक्तजनों ने किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण

राकेश राणा //बंगाणा

जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की खरयालता पंचायत में स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक श्री राधाकृष्ण मंदिर बडोआ में शनिवार सुबह हवन यज्ञ उसके बाद भजन कीर्तन दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों भक्तजनों ने भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया।

Hundreds of devotees received Prasad of Bhandara in Shri Radhakrishna Temple of Badoa.
जानकारी देते हुए मंदिर के चेयरमैन सुखदेव शर्मा ने बताया कि सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग गांव से आए हुए भक्तजनों ने हवन-यज्ञ में आहूति डाली।

उसके बाद पूजा अर्चना करके भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें खरयालता पंचायत की महिलाओं ने धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा धार्मिक भजन गाए।

बहीं पर दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों से आए हुए भक्तजनों ने भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया।इस मौके पर मंदिर के संस्थापक प्रकाश चंद शर्मा,सुखदेव शर्मा,सतीश शर्मा,रामजी दास शर्मा,गोपू शर्मा, सारांश शर्मा,तिलक राज शर्मा,विजय शर्मा, मनोहर लाल शर्मा,कमल देव शर्मा, मंगतराम शर्मा, सहित अन्य गांव वासियों ने अपना-अपना योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments