Sunday, September 15, 2024
Homeऊनाहैल्मेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार सदस्यों से...

हैल्मेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार सदस्यों से मिलने के लिए जरूरी : बाबू राम मंडियाल

राकेश राणा (बंगाणा)

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के डुमखर तथा बंगाणा मेन बाजार चौंक पर वीरवार को एक दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को हैल्मेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है।

Helmet is necessary not to escape from police but to meet family members - Babu Ram Mandiyal

चार पहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट सहित अन्य जरूरी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।बहीं पर अभिभावकों को भी जागरूक किया गया कि अपने नावालिक बच्चों को बाहन न चलाने दें।कुछ अभिभावकों को देखा जाता है कि माता पिता पिछे बैठे हुए हैं

ओर बाहन अपने नाबालिक बच्चों के हाथ में दे देते हैं।ऐसे ही मामलों में खुद जागरूक होने की जरूरत  है। हर जगह पर पुलिस आपको समझाने नहीं आ सकती है इसलिए सभी मिलकर यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने नाबालिक बच्चों को बाहन न चलाने दें।
इस मौके पर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम मंडियाल टीम सदस्यों सहित मौके पर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments