राकेश राणा (बंगाणा)
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के डुमखर तथा बंगाणा मेन बाजार चौंक पर वीरवार को एक दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को हैल्मेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है।
चार पहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट सहित अन्य जरूरी यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।बहीं पर अभिभावकों को भी जागरूक किया गया कि अपने नावालिक बच्चों को बाहन न चलाने दें।कुछ अभिभावकों को देखा जाता है कि माता पिता पिछे बैठे हुए हैं
ओर बाहन अपने नाबालिक बच्चों के हाथ में दे देते हैं।ऐसे ही मामलों में खुद जागरूक होने की जरूरत है। हर जगह पर पुलिस आपको समझाने नहीं आ सकती है इसलिए सभी मिलकर यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने नाबालिक बच्चों को बाहन न चलाने दें।
इस मौके पर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम मंडियाल टीम सदस्यों सहित मौके पर मौजूद रहे।