Thursday, October 10, 2024
Homeसोलनधूमधाम से मनाया एकल विद्यालय का वार्षिक ग्राम उत्सव

धूमधाम से मनाया एकल विद्यालय का वार्षिक ग्राम उत्सव

लोहारघाट/यशपाल ठाकुर

एकल विद्यालय का वार्षिक ग्राम उत्सव अभियान ग्राम पंचायत क्यार कनयता तहसील रामशहर जिला सोलन में आज  धूमधाम से मनाया गया इस एकल विद्यालय वार्षिक उत्सव अभियान में एकल विद्यालय परिवार द्वारा एकल विद्यालय की चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए

Annual village festival of Ekal Vidyalaya celebrated with pompइस मौके पर ग्राम पंचायत क्यार कन्यता के प्रधान  रघुराज पराशर उप प्रधान  नीलम ठाकुर वार्ड सदस्य  जियालाल और मस्तराम और अन्य सदस्य उपस्थित रहे प्रधान रघुराज पराशर ने एकल विद्यालय के वार्षिक उत्सव के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि जिस तरह से एक निवेदन है गांव गांव में शिक्षा की लौ को बढ़ावा दे रहे हैं यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है ताकि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments