Saturday, July 27, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशhamirpur bilaspur railway line : हिमाचल में बनेगी १०० किलोमीटर लम्बी रेलवे...

hamirpur bilaspur railway line : हिमाचल में बनेगी १०० किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन

हिमाचल प्रदेश में  नई रेलवे लाइन ( hamirpur bilaspur railway line)का निर्माण जल्द ही शुरू  होगा. ये रेलवे लाइन 100 KM लंबी होगी. जिसके लिए जल्द सर्वे भी हो जाएगा ये रेलवे लाइन कांगड़ा-हमीरपुर और बिलासपुर को आपस में जोड़ेगी.

 

यह सर्वे रानीताल (कांगड़ा) से बिलासपुर और हमीरपुर के बीच रेल लाइन बिछाने को लेकर होगा।इस रेल लाइन की लंबाई करीब 100 किलोमीटर होगी।

इस रेल लाइन के साथ लगती जमीन की स्थिति के साथ यात्रियों की मांग,  रेल लाइन के साथ लगने गांवों की जनसंख्या,व्यापारिक संभावनाओं, उद्योग और कृषि भूमि ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल की जानकारी मांगी है, ताकि सर्वे  शुरू किया जा सके। करीब 100 किलोमीटर रानीताल (ranital ) से bilaspur वाया हमीरपुर रेल लाइन (hamirpur rail line ) के बीच 11 रेलवे स्टेशन होंगे।

हमीरपुर बिलासपुर रेलवे लाइन में बनेंगे ११ रेलवे स्टेशन  ( hamirpur bilaspur railway line )

रानीताल (ज्वालाजी रोड) रेलवे स्टेशन से पहला  रेलवे स्टेशन बालू ग्लोआ (10 km) , ज्वालामुखी (17 km), नादौन (26 km), जटियाला (37 km), हारखालसा (45 km), हमीरपुर (50 km), भोटा (60 km), जरल (69 km), बभेली (78 km), पनोल (86  km) और बिलासपुर (100 km) की दूरी पर होगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments