राकेश राणा// बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल लठियाणी के चार छात्र जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए । ब्लाक स्तर पर चल रहे दो दिवसीय बाल विज्ञान मेले में डीएवी लठियाणी के छात्रों ने भाग लिया । छात्रों ने अपनी श्रेष्ठ ज्ञान और तीक्ष्ण बुद्धि का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में अनेक पुरस्कार जीते। मैथस ओलंपियाड के वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में सक्षम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

वैज्ञानिक क्रियाकलाप प्रतियोगिता में जमा दो कक्षा की कनिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैज्ञानिक क्रियाकलाप के वरिष्ठ वर्ग में कक्षा दसवीं की अंशिका शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वैज्ञानिक क्रियाकलाप के कनिष्क वर्ग में शिखा राज ने भी द्वितीय स्थान हासिल करके जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। प्रधानाचार्य नसीब ठाकुर ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होती हैं प्रधानाचार्य ने छात्रों अध्यापकों व अभिवावकों को बधाई देते हुए छात्रों के प्रयासों के सराहना करते हुए जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।