राकेश राणा //बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में दूसरा छात्रवृत्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सतेन्द्र कुमार ने की।

इस कार्यक्रम में एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को विशेष रूप से बताया गया कि फॉर्म कैसे भरना है और किन बातों का ध्यान रखना है। इस अवसर पर,नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनिल शर्मा प्रोफेसर कृष्ण, प्रोफेसर नंद लाल, रंजना एवं रेणुका उपस्थित रहे।