राकेश राणा (बंगाणा)
उपमडल बंगाणा क्षेत्र के डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल लठियाणी में नए सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। हवन का शुभारंभ पंडित सोनू कुमार व रजनी शर्मा के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
स्कूल का प्रांगण व समस्त वातावरण मंत्रोच्चारण की गूंज से गुंजायमान हुआ। सभी विद्यार्थियों , अभिभावकों व शिक्षकों सहित प्रधानाचार्य नसीब ठाकुर ने यज्ञ में आहुतियां डाली व छात्रों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में हवन का उद्देश्य छात्रों में धार्मिक भावना व संस्कारिक भावना की जागृति के साथ स्कूल के वातावरण की शुद्धि करना है।