Thursday, October 10, 2024
Homeऊनाबंगाणाडी.ए.वी. लठियाणी में हवन यज्ञ के साथ में नए सत्र का शुभारंभ

डी.ए.वी. लठियाणी में हवन यज्ञ के साथ में नए सत्र का शुभारंभ

राकेश राणा (बंगाणा)

उपमडल बंगाणा क्षेत्र के डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल लठियाणी में नए सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। हवन का शुभारंभ पंडित सोनू कुमार व रजनी शर्मा  के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।

 

D.A.V. Lathiyani Inauguration of new session with Havan Yagya in स्कूल का प्रांगण व समस्त वातावरण मंत्रोच्चारण की गूंज से गुंजायमान हुआ। सभी विद्यार्थियों  , अभिभावकों व शिक्षकों सहित प्रधानाचार्य  नसीब ठाकुर   ने यज्ञ में आहुतियां डाली व छात्रों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में हवन का उद्देश्य छात्रों में धार्मिक भावना व संस्कारिक भावना की जागृति के साथ स्कूल के वातावरण की शुद्धि करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments