Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनराजकीय माध्यमिक पाठशाला सून का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

राजकीय माध्यमिक पाठशाला सून का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

 जिला परिषद वाइस चेयरमैन सोलन कमलेश पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

(लोहारघाट)यशपाल ठाकुर

राजकीय माध्यमिक पाठशाला सून जिला सोलन में जिला परिषद सोलन की वाइस चेयरमैन  कमलेश पवार ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। स्कूल के मुख्याध्यापक और अन्य अध्यापकों तथा।स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों व सून की प्रबुद्ध जनता द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कमलेश पवार ने स्कूल में वाटर कूलर को जो ₹25000 की राशि दी थी उस वाटर कूलर की स्थापना की और विधिवत रूप से उद्घाटन किया और माध्यमिक पाठशाला सून के लिए अपनी जिला परिषद की राशि से


50000 हजार रुपए स्कूल के रखरखाव और कार्य के लिए दिए व राजकीय प्राथमिक पाठशाला सून के लिए भी ₹50000 की राशि स्कूल के रखरखाव और कार्य के लिए दिए और गांव सून में लिंक रोड को पक्का करवाने के लिए₹70000 रूपए की राशि दी थी और इस लिंक रोड का विधिवत रूप से रिबन काटकर  कमलेश पवार और पूर्व में मंडल अध्यक्ष भाजपा अर्की  बाबूराम पवार ने उद्घाटन किया गांव सून में पुराने खूऊ की मरम्मत करवाने के लिए 50000हजार रुपए की राशि दी इसी सून गांव में खेल मैदान के लिए ₹50000 हजार की राशि भी दी और जोडी निर्माण के लिए इसी गांव में ₹30000 की राशि भी दी गई।

इसी प्रकार से ग्राम पंचायत लग के गांव ऊखू मे कुहल निर्माण के लिए 80000 हज़ार रुपए निर्माण सड़क होलग से मंज्यारी पुलि डालने के लिए ₹70000 की राशि एंबुलेंस रोड कट्टल से बड़ल के लिए ₹75000 हज़ार रुपए निर्माण रिटर्निग बाल गांव पंजल मे50000 हजार रुपए तथा हरिजन बस्ती जोल में स्नानागार और शौचालय के लिए ₹60000 की राशि दी गई। राजकीय माध्यमिक पाठशाला सून व प्राथमिक पाठशाला सून तथा समस्त गांव के सून वासियों द्वारा इस प्रकार की राशि दिए जाने पर  कमलेश पवार और  बाबूराम पवार का बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत व धन्यवाद किया। अंत में मुख्य अतिथि  कमलेश पवार ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के लिए अपनी निधि से राजकीय माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक पाठशाला सुन को 1100/1100 रुपए दिए और सभी आए हुए समस्त गांव वासियों का धन्यवाद किया और बच्चों को इस वार्षिक परीक्षा परिणाम के दिन उनको अगली कक्षा में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई दी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments