Saturday, April 27, 2024
HomeऊनाबंगाणाAtal Bihari Bajpai Government College Bangana में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित 

Atal Bihari Bajpai Government College Bangana में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित 

राकेश राणा //बंगाणा

जिला ऊना उपमंडल बंगाणा के अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा (Atal Bihari Bajpai Government College Bangana )में वार्षिक उत्सव की धूम रही। इस मौके पर कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि , महाविद्यालय के प्राचार्य  और स्टॉफ ने शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।Atal Bihari Bajpai Government College Bangana

आयोजित एनुअल फंक्शन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा और उपलब्धियों का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रमन शर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य, और विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय धनेटा के प्राचार्य जीसी राणा की उपस्थिति ने और भी चार चाँद लगा दिए। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुआ।Atal Bihari Bajpai Government College Bangana  annual function 20243

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर  ने वर्ष भर में हुए महाविद्यालय के उपलब्धियां के संदर्भ में रिपोर्ट पड़ा। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रमन शर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य, ने अपने प्रेरणादायक भाषण से सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह था,Atal Bihari Bajpai Government College Bangana  annual function 2024

जहाँ शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया। 2023 में महाविद्यालय के छात्र ऋषभ चौधरी  एनएसएस सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति अवॉर्डी को, उनके साथ-साथ हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल महिला चैंपियनशिप में प्रथम रहें खिलाड़ियों को, हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडलिस्ट प्रवीण कोटिया को , रिपब्लिक डे दिल्ली में भाग ले चुकी एनसीसी कैडेट श्रुति शर्मा को, एनएसएस की ओर से स्टेट लेवल प्री रिपब्लिक डे में भाग ले चुकी श्वेता शर्मा, नॉर्थ जोन प्री रिपब्लिक में भाग ले चुकी स्वयंसेवी नीलम को सम्मानित किया गया।

Atal Bihari Bajpai Government College Bangana  annual function 2024 2

इसके बाद वर्ष का एक्सीलेंस अवॉर्ड विशाल सोनी को प्राप्त हुआ। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें पारंपरिक नृत्य, आधुनिक संगीत और नाटकीय स्किट्स शामिल थे। वार्षिक दिवस समारोह का समापन उच्च स्वर में हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी और आने वाले वर्षों के लिए एक नया मानक स्थापित किया।  राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ इंदू बाला, पीटीए  प्रधान सुरम सिंह, उप प्राचार्य रेखा शर्मा, मोस्ट सीनियर प्रोफ़ेसर अणु लखनपाल, ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रधान अभय सिंह राणा महासचिव अमन शर्मा सा के तमाम कार्यकारिणी, और महाविद्यालय के तमाम स्टाफ मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments