Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedहर घर दस्तक अभियान में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता निभायेगी अहम रोल

हर घर दस्तक अभियान में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता निभायेगी अहम रोल

 “आइ डिसाइड”* कैम्पेन से जुड़ेंगे सभी कर्मचारी,छात्र, टीचर, अविभावक

  
राकेश राणा //बंगाणा

नशा मुक्त ऊना अभियान की मासिक बैठक बंगाणा ब्लॉक में एसडीएम सोनू गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे पिछले महीने में हुए कार्यों पर बात हुई और आगे क्या कार्य होने है उन पर चर्चा की गई जिसमे हर घर दस्तक अभियान जो बंगाणा ब्लॉक की बाकी 24 पंचायत रह गई हAnganwadi and Asha workers will play important role in Har Ghar Dastak campaign

उनमें हर घर दस्तक अभियान शुरू होगा जिसमे   हर घर तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता मिलकर इस अभियान का संदेश और जनता को जागरुक करेगी की अगर नशे से सबंधित कोई समस्या है तो नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नंबर 9418064444 पर कॉल करके नशे से सबंधित कोई को जानकारी ले सकते है

नशा मुक्त ऊना अभियान द्बारा मेरा फ़ैसला नाम का अभियान चलाया जाएगा जिसमे सभी सरकारी कर्मचारी, प्रिंसीपल, सभी अध्यापक, छात्र और अभिभावक इस अभियान में जुड़ेंगे और नशे के खिलाफ़ एकजुटता का अपना सन्देश वीडियो के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम अधिकारी सतपाल रणावत, बीएमओ थाना कलां नरेश कुमार, सीडीपीओ रूपेश कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी विवेक कुमार, ब्लाक अधिकारी सुनील दत्त, पंचायत सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के प्रिंसीपल गिरीश कुमार सभी कालेज और आईटीआई के नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments