राकेश राणा /बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के तहत पडते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल में शनिवार को कुटलैहड़ बैलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील ठाकुर की अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं को पढाई-लिखाई के साथ साथ बच्चों को हर ऐक्टिविटीज में भाग लेने का आह्वान किया।

सुशील ठाकुर का कहना है कि कुटलैहड़ बैलफेयर फाउंडेशन द्वारा गरीव परिवार सदस्यों को निशुल्क चिकित्सा तथा बच्चों की पढाई लिखाई का खर्च भी बहन किया जा रहा है। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल की मानसी राणा को उत्कृष्ट कार्य करने पर फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र तथा एन एस एस प्रभारी जीवन मोदगिल व स्टाफ सदस्यों द्वारा कुटलैहड़ बैलफेयर फाउंडेशन टीम सदस्यों को सम्मानित किया।इस मौके पर होनहार छात्रा मानसी राणा को उत्कृष्ट कार्य करने पर कुटलैहड़ बैलफेयर फाउंडेशन द्वारा शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर कुटलैहड़ क्षेत्र के समाजसेवी व आउटों मोबाइल कंपनी के बाइस चेयरमैन समरजीत सिंह ने अपनी ओर से 5100रूपये, चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व सरकारी ठेकेदार तिलक राज शर्मा द्वारा मानसी राणा को 3100रूपये नकद राशि, कुटलैहड़ के युवा समाजसेवी अजय ठाकुर ने 2100,बीडीसी सदस्य राज कुमार मनकोटिया ने 2100रूपये वितरित की।इस मौके पर कुटलैहड़ बैलफेयर फाउंडेशन के चीफ काडीनेटर अजय पराशर ने अपनी और से स्कूली छात्र छात्राओं को 1100रूपये , हिमाचल हैल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष नीरज ठाकुर ने मानसी राणा को उत्कृष्ट कार्य करने पर 1100रूपये की नकद राशि वितरित की।
इस मौके पर कुटलैहड़ बैलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील ठाकुर,चीफ काडीनेटर अजय पराशर, काडीनेटर व बीपीओ हंस राज, सचिव दिनेश शर्मा उर्फ रिंकू, समाजसेवी व सरकारी ठेकेदार तिलक राज शर्मा, हिमाचल हैल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष नीरज ठाकुर,अखिल भारत हिन्दू महासभा हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी हिंदू महासभा अभिषेक कुमार, बजरंग दल इकाई के संयोजक राज कुमार मनकोटिया, विश्व हिन्दू परिषद इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों को विश्व पत्रकार महासंघ द्वारा सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।