राकेश राणा //बंगाणा
उपमण्डल बंगाणा के राजकीय बारिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली में चल रही तीन दिवसीय अंडर 19 लड़कों की खेल प्रतियोगता का बिधिबत समापन हुआ। समापन समारोह पर राष्ट्रीय बॉलीबॉल के भारत के कप्तान रहे और बर्तमान में बीएसएफ में बतौर एसपी पद पर कार्यरत सुरजीत सिंह राणा, ग्राम पंचायत हटली के गांव जंडूर के भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एबम बर्तमान में दिल्ली में फेना कम्पनी में वाईस प्रेजिडेंट पद पर कार्यरत निर्मल सिंह राणा एबम मशहूर

उद्योगपति यशपाल राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके विजेता टीमों को सम्मानित किया। हटली स्कूल के प्रबक्ता विवेक शील शर्मा एबम डीपीई यशबन्त सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती में विजेता चताड़ा उपविजेता बंगाणा स्कूल रहा। बॉलीबॉल में लाठियाणी स्कूल और सरोह स्कूल के खिलाड़ियों में जोरदार भिंडत हुई। जिसमें लाठियाणी स्कूल विजेता रहा। बहीं खोखो में मंदली स्कूल विजेता एबम धुँधला स्कूल उप विजेता रहा। बेडमेन्टिन में डीएबी लाठियाणी विजेता ओर बंगाणा स्कूल उपविजेता रहा । कबड्डी में थानाकलां स्कूल विजेता एबम धमांदरी स्कूल उपविजेता रहा।

मुख्यतिथि निर्मल राणा एबम यशपाल राणा ने कहा कि हटली स्कूल में हम पढ़े है। और इस स्कूल के छात्र रहे है। हटली स्कूल ही हमारा आदर्श है। इसलिए हम स्कूल स्टाफ एबम जनता से मिलकर हटली स्कूल को एक आदर्श स्कूल बनाएंगे। विबेकशील शर्मा एबम डीपीई यशबन्त सिंह परमार ने कहा कि स्कूल स्टाफ एबम स्थानीय जनता एबम पँचायत के सम्पूर्ण सहयोग से तीन दिवसीय अंडर 19 खेल प्रतियोगता शन्ति पूर्ण सम्पन्न हुई है। और स्थानीय लोगो का बहुत ज्यादा सहयोग रहा है। उन्होंने समय समय स्कूल प्रशासन से चर्चा करके तीन दिवसीय खेलो में ओर निखार पैदा किया है।
इस मौके ओर स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर, इन्दु सिंह आजाद, सुशील शर्मा,अरूण सहित अन्य स्कूल स्टाफ एसएमसी कमेटी एबम गणमान्य लोग मौजूद रहे।