Saturday, July 27, 2024
Homeभारतदेवभूमि हिमाचल कि शक्तिपीठों पर रामशहर के जगदीश ने किया शोध,दिल्ली में...

देवभूमि हिमाचल कि शक्तिपीठों पर रामशहर के जगदीश ने किया शोध,दिल्ली में हुए सम्मानित

दिल्ली//योगेश शर्मा

मंगलवार को श्रीलाल बहादुरशास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू व विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा कौशल विकासमंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहे l

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मुरली मनोहर पाठक एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविधालय के कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी जी की उपस्थिति में देश के अनेक राज्यों से संस्कृत के क्षेत्र में उपाधि धारक विद्वानों को आमंत्रित किया गया। राष्ट्रपति के संबोधन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और अनेक छात्रों को शास्त्री,आचार्य एवं पी.एच.डी की डिग्री से सम्मानित किया गया l

इसमें देवभूमि हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के नालागढ़ पहाड़ी क्षेत्र परगना मलोंन के गाँव सुनहाड के जगदीश शर्मा को भी वास्तुशास्त्र में “हिमाचलप्रदेशस्य शिवशक्तिपीठानां वास्तुशास्त्रीय -परिशीलनम्” इस विषय पर शोध करने पर पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया l जगदीश शर्मा ने डा.देशबंधु के निर्देशन में यह शोध कार्य संपन्न किया l जगदीश के ताया रत्तन देव शास्त्री पेशे से अध्यापक है और ज्योतिष के माध्यम जनकल्याण का कार्य करते है और इनके पिता सुखदेव भी कर्मकांड का पुस्तैनी कार्य करते है उन्होंने अपनी इस मेहनत का श्रेय ईश्वर, अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments